जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार
चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में अतिरिक्त उपायों के तहत जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार आज बुधवार को श्रम निरीक्षकों द्वारा चूरू जिले में 12 औद्योगिक संगठनों/ व्यापार मण्डलों, रिसॉर्ट्स, अस्पतालों के अध्यक्षों/ व्यवस्थापकों से सम्पर्क कर श्रमिकों को लॉकडाउन के दौरान समुचित सुविधाएं मुहैया कराने हेतु पाबंद किया गया है। श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा ने बताया कि श्रम निरीक्षकों द्वारा चूरू शहर में स्थित कच्ची बस्ती, बेसहारा परिवारों का सर्वे कर सूची जिला कलक्टर कार्यालय में मुहैया करवाई गई है। श्रम निरीक्षकों द्वारा जिले में निर्माणाधीन कार्य स्थलों का मौका निरीक्षण कर मौजूद श्रमिकों की आवश्यकताओं का जायजा लिया गया तथा उनकी समस्याओं का कन्ट्रोल रूम से मॉनीटरिंग कर निराकरण करवाया जा रहा है।