पांच बारातियों के साथ पहुंचे लड़की के घर
चिड़ावा,[के के गांधी] कोरोना वायरस के बढ़ते अंजाम को देखते हुए लोगों ने अपनी दिनचर्या में बदलाव शुरू कर दिए। पहले जहां विवाह शादियों में बेवजह अनावश्यक खर्च किया जाता था जिसकी वजह से गरीब लोगों के लिए विवाह का आयोजन करना बड़ा मुश्किल काम होता था। आज कोरोना महामारी के दौरान कुछ लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सादगी पूर्ण विवाह के आयोजन कर समाज को अच्छा संदेश दिया है। सोमवार को देवरोड़ निवासी रामस्वरूप किरोड़ीवाल ने अपने पोते अनुज की शादी नुनियां गोठड़ा निवासी महावीर प्रसाद की पुत्री अनू के साथ 18 मई की तय कर रखी थी। लॉकडाउन के दौरान लगी पाबंदियों को देखते हुए लड़के के पिता संजय कुमार ने सिर्फ पांच लोगों के साथ लड़की के घर पहुंचकर बेहद शादगीपूर्ण तरीके से शादी का आयोजन करके समाज को कम खर्च में शादी करने का संदेश दिया। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंस व सिनेटाइजेशन का पालन किया गया। संजय कुमार ने पीएम राहत कोष में 11 सौ रूपये की सहायता देने की घोषणा की।