झुंझुनूताजा खबर

लॉक डाउन में छूट देना घातक सिद्ध होगा- धर्मपाल गांधी

कोरोना वायरस को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आपातकालीन बैठक

सूरजगढ़, आज बुधवार को देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आपातकालीन बैठक हुई। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख को पार करने के साथ तेजी से बढ़ रही है। कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा- लॉक डाउन में छूट देना घातक सिद्ध होगा। जब पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पाँच सौ नहीं थी, तब अचानक से पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया था। अब कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है तो छूट दी जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हजार के करीब पहुंच गई है। ऐसी स्थिति में लॉक डाउन में छूट देना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। अब रोजाना कोरोना के पाँच हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं और सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। जिस समय छूट देकर बीच रास्तों में फंसे लोगों को घर पहुंचाया जाना चाहिए था। उस समय सख्ती दिखाई जा रही थी। गरीब मजदूरों पर बेवजह अत्याचार किया जा रहा था। अब कोरोना का कहर देश में तेजी से बढ़ रहा है तो सरकार द्वारा हर तरह की छूट दी जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉक डाउन में किसी भी तरह की छूट देना घातक सिद्ध होगा। लॉक डाउन में शराब की दुकानें खुलवाने के विनाशकारी परिणाम भी सामने आयेंगे। मौजूदा हालातों में लोगों का जीवन बचाने के लिए देश में सख्ती से लॉक डाउन लागू करने की आवश्यकता है। भयंकर आपदा के समय सरकार को विकास और अर्थव्यवस्था की बात छोड़कर देशवासियों के जीवन को बचाने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिये। बैठक में पवन कुमार मेघवाल, राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, धर्मपाल गांधी, महेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने दूरभाष के जरिये भाग लिया।

Related Articles

Back to top button