ताजा खबरसीकर

लोगों ने स्वयं तोड़े अपने घर के सामने के चबूतरे हटाया अतिक्रमण

गली वालों की अनोखी पहल

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] अक्सर हमने गली मोहल्लों में लोगों को अपने घर के सामने चबूतरा बनाकर अवैध अतिक्रमण करते हुए देखा होगा, चबूतरे के लिए लड़ते हुए देखा होगा, नगर पालिका के पास शिकायत एसडीएम के पास शिकायत न जाने कहां-कहां शिकायत करते हुए देखा होगा, यहां तक कभी-कभी तो इन चबूतरो की वजह से लोग आपस में झगड़ा भी कर लेते हैं और मामला थाने तक पहुंच जाता है लेकिन कस्बे के त्रिवेणी भवन के पास रह रहे प्रीतम दीक्षित ने बताया कि हमारी गली जो कभी 18 फुट का रास्ता हुआ करता था लेकिन दोनों तरफ चार -चार फिट के चबूतरे और फिर एक- एक फुट के नाली लगभग 10 फुट जगह अतिक्रमण हो गई और मात्र 8 फुट का रास्ता बचा जिसकी वजह से सभी गली वालों को काफी परेशानी हो रही थी। आखिर में सभी ने मिलकर एक अहम और ऐतिहासिक फैसला लिया जिसके तहत सर्वसम्मति से सबने मिलकर अपने- अपने चबूतरे सभी ने अपने -अपने खर्चे से अतिक्रमण हटाया जो अपने आप में एक अनोखा और पहला मामला है वरना जब सड़क बनती है तब भी लोग अपने चबूतरे को नहीं तोड़ पाने के लिए लड़ते देखे हैं।

Related Articles

Back to top button