ताजा खबरसीकर

लोहे के सामान का गोदाम तोड़कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

पांच मुलजिम गिरफ्तार लाखों का सामान बरामद

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] 17 मार्च को सुरेंद्र सिंह पुत्र नेमीचंद जाति जाट उम्र 34 साल निवासी रघुनाथपुरा ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिनके मुताबिक बालाजी हार्डवेयर की दुकान की गोदाम जो कि आटा फैक्ट्री के पास है जिसको हम रात 10:00 बजे बंद करके गए थे। जब सुबह आकर देखा तो गोदाम का गेट खुला पड़ा था तथा अंदर पिकअप गाड़ी के आए हुए के निशान थे जब अंदर सामान चेक किया तो टाटा कंपनी के तारों के बंडल, जाल, टीन शेड गायब मिले। चोरी की रिपोर्ट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंह सिंगला के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा व वित्त अधिकारी फतेहपुर ओम प्रकाश कीलानिया के निर्देशन में शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने टीम का गठन किया। टीम के अथक प्रयास से आज 20 अप्रैल को कस्बा फतेहपुर के अनोखी हट के सामने से प्रमोद बुडानिया पुत्र दयानंद उम्र 19 साल निवासी मंडेला छोटा नरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह उम्र 23 साल निवासी बारी बृजेश उर्फ अन्नू पुत्र महेश कुमार उम्र 20 साल निवासी खेड़ी दंतुजला लक्ष्मणगढ़ तेजपाल पुत्र नानूराम उम्र 25 साल निवासी डूडवा थाना बल्हारा लक्ष्मणगढ़ नरेंद्र सिंह पुत्र सुभाष उम्र 23 साल निवासी डूडवा थाना बल्हारा लक्ष्मणगढ़ को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप को भी बरामद किया तथा चोरी किए गए तार जाली के बंडल टीन सेट आदि मुलजिमओ के घरों से बरामद किए गए। मुलजिम से गहनता से अनुसंधान जारी है। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मुलजिम रात्रि में पिकअप लेकर चोरी करने निकलते थे मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है अन्य वारदातों भी खुलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button