झुंझुनूताजा खबर

लोक सेवा ज्ञान ट्र्स्ट के तत्वाधान में किया वृक्षारोपण

सीएचसी के सामुदायिक गार्डन में किया वृक्षारोपण

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) कस्बे के राजकिय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोकसेवा ज्ञान टस्ट के तत्वाधान में सोनू कनवा के जन्म दिवस के उपक्ष्य में सांसे हो रही है कम आओ मिलकर पर्यावरण संवारे हम का शुभारम्भ कर 11 पेड़ जैसे पिस्टन पाम, ब्लैक व सफेद साईकस, मोरपंख, गोल्डन हेज सहित अन्य पेड़ लगाकर नई मूूहिम का शुभारम्भ किया। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लेना चाहिए। उप जिला चिकित्साधिकारी डाॅ. राजकुमार डांगी ने कहा कि जन्म दिन पर इस प्रकार से हर व्यक्ति पेंड़ लगावें तो निष्चित ही आने वाली पीढ़ी को एक नया संदेष मिलेगा व हर समाज विकसित होगा। कोविड-19 जिला इंचार्ज डाॅ. हरीश कौषिक ने कहा कि चिकित्सा संस्थान में आने वाले मरिजों को भी इस संस्थान से कुछ सिखने को मिलेगा और व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर इस प्रकार का कार्यक्रम करें तो संस्थान में पड़ा अनावश्यक सामान का उपयोग हो सकेगा। ब्लाॅक चिकित्साधिकारी भगवान सिंह मीणा ने कहा कि क्षैत्र में ओर भी ऐसे संस्थान है वहां पर भी भामाशाह आगे आये और अस्पताल परिसर में अनावश्यक खाली पड़ी जगह को विकसित करने में इन युवाओं का सहयोग करें। सीएचसी इंचार्ज डाॅ. अनिमेष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। टस्ट के प्रभारी पार्षद अजय तसीड़ ने बताया कि साथी कनवा के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम में पेड़ लगाकर एक नई मुहिम चलाई गई है जिसके तहत 15 अगस्त 2020 तक 251 वीआईपी पेड़ सामुदायिक गार्डन में लगाकर अस्पताल परिसर को हरा-भरा करने व उनकी देख रेख करने की जिम्मेदारी एक वर्ष तक हमारी टीम की होगी। जिससे अस्पताल में आने वाले मरिजों को शुद्ध वातावरण मिल सके। इस अवसर पर रैगर महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश सबलानियां, गुढ़ा संयोजक महेन्द्र खन्ना, डाॅ.ममता, डाॅ. मनोज सैनी, डाॅ. सुमन, पार्षद संदीप जीनगर, कैलाश सिंगोदिया आईए, कैलाश बबेरवाल, मुरारी लाल छिंपा, रामजीवण शाह, अस्पताल स्टाफ इंदु रणवां, सत्यनारायण सैनी, अरविन्द स्वामी, गंगाधर मौर्य, शिवराज सैनी, मंजू सैनी, आनंद सैनी, रामोतार उपभोक्ता, महेन्द्र सैनी, फरजाना बानो, ममता कुमारी, रजनी कुमारी, सरीता कुमारी, कमल जीनगर, राहुल असवाल, ऐके कांटीवाल, कमल सैनी, राहुल तंवर, कैलाश सैनी, विजेन्द्र फौजी, भुपेन्द्र सैनी, रोहित चेजारा, प्रदीप कनवा, सुरेश खारडिया, दीपक सिंगोदिया, विजय बड़ीवाल, कपिल कनवा, राजेश कनवा, किशोर असवाल सहित कार्यक्रर्ता एवं जनप्रतिनिधी तथा नर्सेज स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button