खेतड़ी थाने का मामला
झुंझुनू, पुलिस को लूट का आरोपी गिरफ्तार करने में मिली सफलता। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को अनिल कुमार पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी दलौता थाना खेतड़ी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं मेहाड़ा से दलौता आ रहा था रास्ते में नदी के अंदर जब मैं आया उस समय चुन्नीलाल गुर्जर निवासी दुधवा उसके साथ बड़े बालों का एक लड़का और था उन दोनों ने मेरे हाथ तथा मुंह बांध दिए एव मेरा फोन छीन लिया, घर से पैसे मंगवाने को कहा मेरे मना करने पर मुझे लोहे की रॉड से मेरे पैर पर मारी। जब मैं चिल्लाया तो दुधवा के तीन आदमी आए उन्हें देखकर वह भाग गए। मामला खेतड़ी थाना में दर्ज करवाया गया। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें वृताधिकारी विजय कुमार खेतड़ी के निकट सुपर विजन में तकनीकी साक्ष्य मुखबीरान की सूचना के आधार पर घटना के बाद से ही फरार आरोपी की तलाश में जिला झुंझुनू, सीकर व पड़ोसी राज्य हरियाणा में तथा संभावित स्थानों पर आरोपी की धरपकड़ हेतु गहन तलाशी अभियान चलाया जाकर दबिशे दी गई। जिसमें आज मुल्जिम चुन्नीपाल उर्फ चुन्नीलाल को गिरफ्तार किया गया।