ताजा खबरसीकर

3 मई को मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्म महोत्सव

शोभायात्रा को लेकर लिए कई अहम निर्णय,विभिन्न समितियां गठित कर दी जिम्मेदारियां

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में स्थित ब्राह्मण समाज भवन के परशुराम केंद्रीय सभागार में भगवान परशुराम जन्म महोत्सव को लेकर समाज अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई । मंत्री शिंभू दयाल भारद्वाज ने बताया कि बैठक में 3 मई को भगवान परशुराम जन्म महोत्सव मानने का निर्णय लिया गया। जन्म महोत्सव के अंतर्गत मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकालने तथा सामूहिक भोज कार्यक्रम करने पर विस्तृत चर्चा की गई । इनके लिए आयोजन, वित्त संग्रहण, प्रचार -प्रसार ,शोभायात्रा भ्रमण व्यवस्था,अनुशासन एवम शान्ति व्यवस्था हेतु समिति गठित कर महेश ओझा,मूलशंकर गोठवाल,महेश जोशी, दिनेश स्वामी, भरत शर्मा, मुकेश जोशी,नरेंद्र मिश्रा,विजय पारीक, संजय रानीपुरा, विनोद कापड़िया,जगदीश रानीपुरा, सल्लू भींडा,दिनेश मिश्रा, एड.पिंटू पारीक, भवानी शंकर पारीक,अनिल भट्ट,दिनेश गोविंद शर्मा, रोहिताश शर्मा मानगढ़, रमा शर्मा,अनुष्का जोशी,कोमल मिश्रा व मधु ओझा को जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर घनश्याम पारीक,हनुमान पुरोहित, नानगराम भिंडा, शिव कुमार जोशी,लक्ष्मीकांत स्वामी,वैद्य मुरारी लाल भट्ट, राधेश्याम शर्मा मानगढ़ सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button