कुकिंग प्रतियोगिता में नेहा पाराशर प्रथम,लतिका इंदौरिया द्वितीय व स्वाति शर्मा तृतीय स्थान पर रही
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी] पेट्रोलियम मंत्रालय के सेंस ऑफ ड्यूटी अभियान में हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी थीम के अंतर्गत रविवार को होटल हाईवे हवेली सीकर में आईओसीएल सेल्स ऑफिसर व जिला नोडल अधिकारी राहुल जांगिड़ द्वारा खाना पकाने में एलपीजी प्रबंधन और सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सीकर अनु शर्मा रही ।कार्यक्रम में ओएमसी की तीनों कंपनियों इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीकर जिले के सभी वितरको ने भाग लिया । इस थीम के अन्तर्गत कार्यक्रम में कुकिंग कंपटीशन रखा गया। जिसमें 20 महिलाओं ने भाग लिया ।जिसमें से प्रथम स्थान पर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की नेहा पाराशर, द्वितीय स्थान पर लतिका इंदौरिया , व तीसरे स्थान पर स्वाति शर्मा रही । इस अवसर पर सर्वाधिक सेफ्टी करने वाले वितरकों स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। सहायक पर्यटन निर्देशक अनु शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा उपस्थित महिलाओं से अपेक्षा की कि रसोई में गैस सिलेंडर के उपयोग को लेकर सावधानी बरतेगी । रामगढ़ इंडेन से पूरण मल नागौरा ने गैस सिलेंडर की डिलीवरी से लेकर रसोई में गैस सिलेंडर का सही व सुरक्षित उपयोग कैसे करें के बारे में जानकारी दी।