ढाणी हुक्मा के मुक्तिदाम में
सिंघाना, कस्बे के ढाणी हुक्मा के मुक्तिदाम में स्वर्गीय मां की पुण्यतिथि पर बेटे ने पौधारोपण किया। पत्रकार विद्याधर धायल की पत्नी स्व. सुनिता धायल की तृतिय पुण्यतिथि पर सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा, विशिष्ट अतिथि वीर सिंह डाटिका, विजयसिंह यादव उपाध्यक्ष पेंशनर समाज, अंकुर अहलावत थे जबकि अध्यक्षता पूर्व ग्रामसेवक चतरसिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान स्व. सुनिता देवी की याद में बेटे हर्ष धायल व हार्दिक धायल ने गांव के मुक्तिधाम में सात छायादार पौधे लगाए गए तथा उनकी परवरिश करने की जिम्मेवारी ली। इसके अलावा विद्याधर धायल की ओर से गांव के लोगों को 101 छायादार पौधे वितरीत कर उनकी देखरेख करने की शपथ दिलाई ओर मुक्तिधाम में बैठने के लिए सिमेन्ट की पांच कुर्सी देने की घोषणा की। पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वितरीत किए गए अर्जून, जामून के पौधे मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी है। । इस मौके पर राजकुमार सेठी देवीपुरा,सत्यवीर धायल, डॉ. अनुराग नेहरा, जगबीर सिंह यादव, ख्यालीराम, आकाश धायल, सुरेश कुमार गुर्जर, विकास कुमार, अनिल धायल, हरिसिंह, संदीप कुमार, मंजीत सिंह तंवर, रविदत जांगिड़,लीलाधर, शेरिसंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।