चिड़ावा थाने में मामला दर्ज फिर भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई
लापता 14 वर्षीय प्रशांत योगी है 10 वीं क्लास का छात्र
पुलिस ने तीन जिलों में भेजी लापता छात्र की जानकारी
सीकर-चुरू व (हरियाणा)लोहारू पुलिस को दी जानकारी
लापता छात्र की माँ ने मीडिया से मदद की लगाई है गुहार
वार्ड 25 निवासी पवन योगी का बेटा 17 अगस्त से लापता
झुंझुनू, एक माँ की आँखों से लगातार 9 माह से आंशु बह रहे है लेकिन उसके आंशु को पोछने वाला कोई नहीं। जिस इकलौता बेटे से एक माँ ने जिंदगी की उम्मीद बांधे थी सोचा था की बुढ़ापे में उसका सहारा बनेगा वो इकलौता बेटा पिछले 9 माह से लापता है। ऐसे में इस दुखी माँ की हर उम्मीद टूटती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार चिड़ावा थाना क्षेत्र के वार्ड 25 निवासी पवन योगी का 14 वर्षीय बेटा प्रशांत योगी 17 अगस्त 2019 की सुबह अचानक घर से निकल गया। जब देर शाम घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी खोज खबर के बाद भी बेटे की कोई खबर नहीं मिली तब मामला चिड़ावा थाने पहुंचा। नाबालिक छात्र के चाचा ने चिड़ावा थाने 18 अगस्त 2019 को छात्र के लापता होने के मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था लेकिन बीते 9 माह बाद भी पुलिस लापता छात्र को नहीं ढूंढ पाई है। इधर लाचार माँ के आँखों से बह रहे आंशुओ ने भी थमने का नाम नहीं लिया , आख़िरकार चिंतित माँ ने मीडिया से बेटे को तलाशने में मदद की लगाई गुहार है। इस संबंध में जाँच अधिकारी दीलिप पूनिया ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया की बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने तीन जिलों में लापता छात्र की जानकारी भेज कर सहयोग माँगा गया है। उन्होंने बताया की सीकर – चुरू सहित हरियाणा के लोहारू पुलिस को लापता छात्र की जानकारी दी गई है। इसके अलावा जगह जगह गुमशुदगी के पोस्टर लगाये गई है। फिर भी लापता प्रशांत योगी का कोई सुराग नहीं लगा है ऐसे में परिवार काफी चिंतित है। वही लापता छात्र की दादी भी इन दिनों काफी बीमार है हर वक्त अपने पोते की चिंता में रहकर काफी बीमार और कमजोर हो चुकी है। परिजनों को उम्मीद है की उनका लाडला एक न एक दिन लौट कर जरुर आयेगा। शायद यही उम्मीद इस परिवार को नई उम्मीद की किरण जगाये रखती है। अब देखना होगा की लापता छात्र प्रशांत योगी को पुलिस ढूंढ पाने में कामयाब होती है या फिर एक दिन वो खुद ही घर लौट कर आयेगा।