झुंझुनूताजा खबर

मेघवंशीय समाज की महापंचायत 2 मई को

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

झुंझुनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान राजस्थान, शाखा झुंझुनू की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज अंबेडकर भवन झुंझुनू में सम्पन हुई। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल महापंचायत व विरोध प्रदर्शन केंद्र एवं राज्य सरकार को ज्ञापन दिनांक 2 मई 2022 सोमवार को प्रातः अंबेडकर भवन से कलेक्ट्रेट पर विशाल रैली व सभा का आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जयलाल सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों को संगठित होकर संविधान व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। महापंचायत निम्न मांगे करती है– निजीकरण का विरोध,बैकलॉग भरने हेतु,अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अन्याय व अत्याचार रोकने बाबत, सरकारी विभागों में उचित प्रतिनिधित्व, खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट के बंद पड़े प्लांट को दोबारा चालू करने,सरकारी योजनाएं ऑनलाइन करने हेतु,पदोन्नति,अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति व मनरेगा के श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने,मतदाता सूचियों,पाठशालाओं, अन्य भवनों से हरिजन शब्द तुरंत हटा कर मेघवाल बस्ती या मौहला किया जावे,अनुसूचित जाति जनजाति के भूमिहीन परिवारों को सरकारी भूमि आवंटित की जावे व विभिन्न प्रकार की भूमियों पर वर्षों से आबाद परिवारों को बेदखल न किया जावे तथा आवासीय पट्टे दिए जावे,राजस्थान के सभी सेशन न्यायालय में लोक अभियोजकों के पद पर अनुसूचित जाति व जनजाति के वकीलों की नियुक्ति की जावे। इन सभी मुद्दों को लेकर 2 मई को झुंझुनू में महापंचायत हो रही है जिसमें जिले के सभी संगठनों ने अपनी सहमति प्रदान की है तथा सभी संगठन एक बैनर के नीचे आकर के इस समाज हित की लड़ाई को लड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनू,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति,अंबेडकर स्मृति संस्थान,डॉक्टर अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन अजाक, राजस्थान मेघवाल परिषद झुंझुनूं,अखिल राजस्थान एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ,आदिवासी सेवा संस्थान, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ,अंबेडकर शिक्षक संघ राजस्थान,अखिल राजस्थान नायक भील महासभा, अखिल भारतीय खटीक समाज,सांसी समाज, धानका उत्थान शिक्षा समिति,अंबेडकर विकास समिति,अखिल भारतीय रैगर महासभा,बहुजन समाज पार्टी, वाल्मीकि सेवा समिति,आजाद समाज पार्टी,भीम आर्मी,अन्य एससी एसटी सामाजिक संगठन,भीम सेना झुंझुनू ने लिखित में अपनी सहमति प्रदान कर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर जयलाल सिंह,रामनिवास भूरिया,उदयपुरवाटी सीबीईओ नंदलाल वर्मा,सुभाष सेवदा,मनीराम देवरोड,निमिष नेमिवाल,सत्यवीर काला,सीताराम बास बुडाना,वीरेंद्र मीणा,किशन लाल नायक,सीताराम सेवदा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button