सूरजगढ़ में मेघवाल समाज की बैठक
झुंझुनू, जिला मुख्यालय झुंझुनूं में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेघवाल समाज के महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर सुरेश चितौसा की अध्यक्षता में सूरजगढ़ में मेघवाल समाज की बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि मेघवाल समाज चेतना संस्थान के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर अंबेडकर भवन झुन्झुनूं में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेघवाल महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी पीसी बेरवाल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल व विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार में वित्तीय सलाहकार इन्द्र राज सिंह मेघवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्राज सिंह, ज्ञान ज्योति नि:शुल्क कोचिंग उदयपुर के संचालक राहुल मेघवाल, विद्युत विभाग में एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर दुलीचन्द बड़गुर्जर, अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी झुंझुनूं के अध्यक्ष महावीर सानेल, डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार आदि रहेंगे। जिला महासचिव राजकुमार तोगड़िया ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं 12वीं स्नातक व स्नातकोत्तर में 75% या अधिक प्राप्तांक वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा MBBS, IIT, IAS, RAS, RPS एवं सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यर्थियों और बिना दहेज के शादी करने वाले परिवारों को सम्मानित किया जायेगा। रक्तदाता एवं जिला स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। सम्मेलन में समाज में फैली बुराइयों एवं कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया जायेगा। बैठक में विजेंद्र सिंह मेघवाल काकोडा, मन्दरूप मेघवाल, रामस्वरूप आसलवासिया, रविंद्र सेवदा, इंद्रसिंह शिल्ला भोबिया, धर्मपाल गांधी, सुरेश चित्तौसा, राजकुमार तोगड़िया, रणवीर सिंह, कपिल मेघवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।