13 अगस्त को लॉटरी से पूर्ण की जाएगी प्रवेश प्रक्रिया
दांतारामगढ़(नरेश कुमावत) शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा नवसृजित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांता में प्रधानाचार्या नीलम शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने बताया कि विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से सत्र 2020 – 21 में कक्षा एक से आठवीं तक संचालित होगा और कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थी पूर्व की भांति ही अध्ययन करेंगे। प्रमुख समाज सेवी एसडीएमसी सदस्य ठेकेदार चिरंजी लाल कुमावत व सदस्या पूर्व सरपंच कृष्णा कंवर के प्रतिनिधि ठाकुर करण सिंह दांता ने कहा कि विद्यालय के नाम के साथ भामाशाह सेठ हरिनारायण खेतान का नाम जुड़ा हुआ रहना चाहिए इसके लिए विभाग को अवगत करवाकर मांग रखी जाए। मीटिंग का संचालन वरिष्ठ शिक्षक पी.डी कुमावत ने करते हुए सदस्यों को प्रवेश संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक दिनांक 13 अगस्त गुरुवार को सुबह 9 बजे से विद्यालय परिसर में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और इस दौरान वहां पर विभागीय अधिकारी, एसडीएमसी सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार पालना करते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। वही बैठक के दौरान विद्यालय सचिव विजय कुमार, व्याख्याता जगदीश बगड़िया और वरिष्ठ अध्यापिका संगीता कुमावत ने विद्यालय में फर्नीचर की आवश्यकता से उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया तो एसडीएमसी सदस्यों ने फर्नीचर की उपलब्धता कराने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि हजारी लाल सांखला, महबूब खां, एसडीएमसी सदस्य निशांत जैन, कैलाश चंद कुमावत, भंवरलाल कुमावत, जुगल किशोर शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य शिक्षकगण मौजूद रहे।