झुंझुनूताजा खबर

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

नए सत्र में कक्षा 1 से 9 तक के लिए

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खीदरसर में नए सत्र में कक्षा 1 से 9 तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नोडल अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि नए सत्र के लिए प्रवेश हेतु 6 जून से प्रवेश आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 25 जून तक चलेगी इस विद्यालय में केवल कक्षा एक में ही सभी नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा इसके अलावा कक्षा 2 से 9 तक केवल उतने ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा जितने स्थान रिक्त हैं। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कक्षा 1 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थी संख्या पहले से ही निश्चित की गई है उससे अधिक प्रवेश नहीं दिया जा सकते। कक्षा प्रथम के लिए 24 जून तक प्रवेश आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर 25 जून को चस्पा कर दी जाएगी। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कक्षा एक के लिए प्रवेश हेतु लॉटरी 27 जून को निकाली जाएगी तथा उसी दिन प्रवेश पाने में सफल रहे विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। कक्षा 2 से 9 तक की रिक्त सीटों के लिए विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 8 जून को कक्षा वार रिक्तियों की सूचना चस्पा की जाएगी। कक्षा 2 से 9 तक में प्रवेश के लिए आवेदन 9 जून से 25 जून तक लिए जाएंगे 26 जून को प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। उपलब्ध रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 29 जून को लॉटरी निकाली जाएगी तथा 30 जून को चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। विद्यालय में कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी।विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मील ने बताया कि प्रतिदिन विद्यालय में अभिभावक संपर्क कर उपलब्ध रिक्तियों व प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रवेश आवेदन जमा करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button