लॉटरी निकाल कर वरीयता सूची का किया गया निर्माण
झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खीदरसर में कक्षा प्रथम में नए प्रवेश हेतु आज विद्यालय परिसर में लॉटरी निकाल कर वरीयता सूची का निर्माण किया गया। प्रथम कक्षा के लिए कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 14 आवेदन कम उम्र या अन्य अपात्रता होने के कारण निरस्त कर दिए गए। प्रवेश योग्य पाए गए कुल 36 आवेदन पत्रों में वरीयता निर्धारण हेतु विभागीय निर्देशानुसार लॉटरी निकाल कर निर्णय किया गया। लॉटरी प्रक्रिया अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों व अन्य उपस्थित लोगों के बीच जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल तथा एसीबीओ सुभाष चंद्र यादव के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। लॉटरी की पर्चियां तीन छोटे बालकों द्वारा बारी – बारी से निकलवाकर उपस्थित सभी अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों के बीच प्रथम 30 विद्यार्थियों की मुख्य सूची तथा शेष 6 विद्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची बनाकर तत्काल विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पचार ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें कमजोर व मध्यम वर्ग के लोग भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ा सकते हैं। स्टाफ के सदस्यों को उन्होंने आह्वान किया कि राज्य सरकार के उद्देश्य और अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करें। इस विद्यालय के नोडल ऑफिसर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि कक्षा 2 से 9 तक की शेष कक्षाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों की लॉटरी 29 जून को 12 बजे विद्यालय परिसर में ही निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि कक्षा 2 से 9 तक केवल उपलब्ध रिक्त स्थानों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा जबकि कक्षा एक में कुल तीस विद्यार्थियों को नया प्रवेश दिया जाएगा। प्रधानाचार्य दिनेश मील ने उपस्थित अधिकारियों, अभिभावकों को विद्यालय के विकास व अन्य कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्या कस्वा, बलवान, नेकीराम कस्वां, अनिल कुमार, रविन्द्र, रेणू, सुभाष गोदारा, शेरसिंह, अनिता आदि उपस्थित थे।