शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में
बगड़, कस्बे में स्थित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में स्वच्छ भारत सुखद भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कुम्भाराम ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले, उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है, यही वजह है कि उनका जन्मदिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 तक 150 वीं जयंती वर्ष मनाया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तगर्त प्रशिक्षणार्थियो ने कार्यशाला, कक्षा, खेल मैदान, संस्थान प्रागंण, व संस्थान के आस-पास साफ-सफाई की तथा प्रशिक्षणार्थियो के साथ-साथ स्टाफ सदस्यो ने भी संस्थान व आस-पास के क्षेत्र में सफाई की। गाॅंधीजी ने अपने भजनो द्वारा सारे समाज को एकत्रित किया। अतः उनकी याद में शास्त्रीय गायन, कविता, निबंध प्रतियोगिता एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा गाॅंधीजी से जुडें हुए प्रसंगो के बारे में प्रशिक्षणार्थियो को अवगत करवाया। इसके साथ ही देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. लाल बहादुर शास्त्री के अमूल्य योगदान को याद किया तथा उनके द्वारा दिया जय जवान जय किसान का नारा आज भी प्रचलित है। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी एवं पं. लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।