ताजा खबरसीकर

महात्मा गांधी महाविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में उपविजेता

शेखावाटी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में

श्रीमाधोपुर [अमरचंद शर्मा ] कस्बे की महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में उपविजेता रही। महाविद्यालय व्याख्याता वीरेंद्र यादव ने बताया कि खो-खो पुरुष टीम टीम मैनेजर बनवारी लाल जीतरवाल व कोच ममता देवी के सानिध्य में खो-खो प्रतियोगिता मैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया अजीतगढ़ पीजी महाविद्यालय अजीतगढ़ के खेल ग्राउंड पर आयोजित इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी महाविद्यालय ने लीग मैचों में बाबा खीवा दास महाविद्यालय सांगलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल में अमरनाथ कॉलेज फतेहपुर शेखावाटी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें महात्मा गांधी महाविद्यालय मेजबान अजीतगढ़ पीजी कॉलेज से पराजित हुई। उपविजेता टीम को अतिथियों ने सिल्वर पदक व शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा टीम मैनेजर व कोच का भी सम्मान किया गया। टीम के महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा व डॉक्टर वीके सैनी ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बनवारी लाल जीतरवाल, सुशीला देवी, ममता देवी, सरदार मल यादव, विजेंद्र पुनिया, कुलदीप कुमावत, डॉ राकेश वर्मा, राकेश शर्मा, कैलाश बिजारणिया व महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button