मुख्यमंत्री कोष में इस भेट पर सैनी समाज गौरवान्वित अनुभव कर रहा है
झुंझुनू, मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोविड-19 के सहायतार्थ 251000 ( दो लाख इक्कावन हजार) रुपये महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच,बगङ व सैनी समाज झुन्झुनूं द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को भेंट किया। यह चैक महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के संरक्षक महेन्द्र शास्त्री, स॔रक्षक सतीश सैनी व रामकिशन राजोरिया ने मंच द्वारा वाटसएप की अपील पर संग्रहित राशि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम सहायता हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की। संरक्षक महेन्द्र शास्त्री व सतीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महात्मा ज्योतिबा फुले की 193 वीं जयंती है। लाॅक डाउन के चलते पूरा राष्ट्र ठहरा हुआ है। महात्मा फुले ने जीवन पर्यन्त दलितो,शोषितों,निराश्रितों,अभावग्रस्त,निर्धन,बेसहारा लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। फुले विचार मंच महात्मा फुले को अपना आदर्श मानते हुए उनके बताये मार्ग का अनुसरण करता आ रहा है। इसी को मध्यनजर रखते हुए हमारे वाटसएप ग्रुप महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच,बगङ में एक अपील कोरोना वायरस संक्रमण सहायतार्थ की गई। उसी अपील के अनुसार समाज बन्धुओं ने दिल खोलकर आर्थिक सहयोग दिया। एक और जहां सरकार बार बार वाटसएप ग्रुपों पर मैसेज नहीं करने की चेतावनी दे रही है वहीँ हमने सिर्फ सकारात्मक सोच के साथ वाटसएप ग्रुप के माध्यम से नेट बैकिग द्वारा यह सहयोग राशि एकत्रित की है। महात्मा फुले की जयन्ती पर यह राशि मुख्यमंत्री कोष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को भेंट कर मंच और सैनी समाज अपने आपको गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। इस सहयोग के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच तथा सैनी समाज झुन्झुनूं साधुवाद का पात्र हैं जिन्होंने हमारी मुहिम में दिल से सहयोग किया।संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कि वाटसएप ग्रुप के माध्यम से इससे पूर्व भी अनेक बार जरूरत मंद,निर्धन समाज के लोगों के लिए पवित्र भावना से निस्वार्थ भाव से सहयोग किया है।