जिले में लॉक डाउन के होने के कारण
झुंझुनू, कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत जिले में लॉक डाउन के होने के कारण जहां हर व्यक्ति को घर में रहने की हिदायत दी गई है। वहीं जिला प्रशासन के निर्देश है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस दौरान भूखा ना रहे। जिला कलक्टर ने बताया कि वितरण की निगरानी शहरी क्षेत्रों में आयुक्त/अधशिाषी अधिकारी तथा पंचायत समिति क्षेत्रों मे संबंधित विकास अधिकारी द्वारा की जा रही है। उपखण्ड़ क्षेत्र की समग्र मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड़ मजिस्टेट द्वारा की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन एवं सहायिका भी प्रशासन की दिशा निर्देश में कार्य कर रही है। इस दौरान कोई भी बच्चा पोषाहार से वंचित नहीं रह सकें इसके लिए वे उसके घर तक पोषाहार पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम के साथ मिलकर ये सभी घर-घर जाकर सर्वे के कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। इस दौरान वे स्वयं एतियात के तौर पर मास्क एवं अन्य आवश्यक चीजों का बखूबी ध्यान रख रही है।