नोटिस जारी कर अति. निदेशक व सीएमएचओ से मांगा जवाब
झुंझुनू, राज. हाई कोर्ट ने सूरजगढ़ ब्लाक में पीएचसी,काजड़ा में कार्यरत एक महिला जीएनएम के बीकानेर सीएमएचओ के अधीन किये गए ट्रांसफर पर रोक लगाकर ,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले के अनुसार नरहड़ की राजबाला सूरजगढ़ ब्लाक की पीएचसी काजड़ा में जुलाई 2000 से कार्यरत थी। निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राज. जयपुर ने 11 मार्च को आदेश जारी कर बीकानेर सीएमएचओ के अधीन कर ट्रांसफर कर दिया। इस पर पीड़िता ने एडवोकेट संजय महला के जरिये हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर ट्रांसफर आदेश को चुनौती दी। प्राथमिक सुनवाई के बाद सरकार के अधिवक्ता ने उपस्थित होकर , ट्रांसफर आदेश को जायज बताया। बहस में एडवोकेट संजय महला ने बताया कि प्रार्थी एक विधवा महिला है ,जिसका ट्रांसफर राजनैतिक कारणों से, नियमो के खिलाफ किया गया है। कार्य के प्रति प्रार्थी की कोई शिकायत नही रही है। ट्रांसफर लगभग 300 किमी लम्बी दूरी पर किया गया है जिसे निरस्त कर यथावत काजड़ा रखा जावे। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह ने प्रार्थी के सम्बंध में ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाकर, अति. निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर तथा सीएमएचओ झुन्झुनू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा व प्रार्थी को यथावत बनाये रखें जाने के आदेश दिए।