चुरूताजा खबर

महिला खाताधारकों के खातों में अप्रैल माह की किश्त जमा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत

चूरू, जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खातों में अप्रैल माह की प्रथम किश्त 500 रुपये जमा कर दी गई है। अग्रणी जिला प्रबंधक सी के सेतिया ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मई, 2020 की द्वितीय किश्त शीघ्र जमा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा है कि महिला जनधन खाताधारकों द्वारा निर्धारित तिथि को राशि निकाली जा सकती है। महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खातों की अंतिम संख्या 0 या 1 हैं, वे 4 मई, 2020 को, खातों की अंतिम संख्या 2 या 3 हैं, वे 5 मई को, खातों की अंतिम संख्या 4 या 5 हैं, वे 6 मई को, खातों की अंतिम संख्या 6 या 7 हैं, वे 8 मई को तथा खातों की अंतिम संख्या 8 या 9 हैं, वे 11 मई, 2020 को राशि निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा है कि 11 मई, 2020 के पश्चात् किसी भी दिवस पर बैंक अथवा बैंक मित्र के माध्यम से बैंक से राशि आहरण की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि बैंक से राशि निकाले जाने के समय सामाजिक दूरी का पालन करें। सेतिया ने खाताधारकों से कहा है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यह राशि सरकार द्वारा वापस नहीं ली जायेगी तथा गत माह की राशि जिन खाताधारकों ने नहीं निकाली हैं, वह राशि भी उनके खातों में यथावत सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button