महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
सीकर, राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रायोजित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए निशुल्क आरएस-सीआईटी व आरएस-सीएफए प्रशिक्षण का सीकर जिले के कूदन ग्राम में जीएस इंटरप्राइजेज पर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालासी से सरपंच सुचित्रा गढ़वाल व विशेष अतिथि रामनिवास ढाका रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच कूदन सुमित्रा काजल ने की। संस्थान निदेशक रिछपाल सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण बालिकाओं को 3 महीने के लिए दिया जाएगा। इसमें 16 साल से 40 साल तक की बालिकाएं में महिलाएं भाग ले सकती है। रिछपाल सिंह ने आज के युग में कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में बालिकाओं को आरएस-सीआईटी का किट वितरण भी किया गया। संयोजक सज्जना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान तन्नेसिंह सुण्डा,विनोद सुंडा, लक्ष्मी महरिया, सुमन राठौड़, पुष्पा सुंडा, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे।