खेलकूदचुरूताजा खबर

खेलों को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा – खान

49वीं चूरू जिला स्तरीय मंत्रालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चूरू, 49वीं चूरू जिला स्तरीय मंत्रालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक निसार अहमद खान ने कहा कि खेल व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी हैं। आज की आपाधापी की जिंदगी में जहां मनुष्य अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है, खेलों से अनेक बीमारियों और समस्याओं का समाधान सम्भव है क्योंकि खेल व्यक्ति को हर दृष्टि से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और सद्भाव को भी मजबूत बनाते हैं। सेठानी का जोहड़ खेल मैदान पर आयोजित मैच में अंपायर शारीरिक शिक्षक आमिर खान, मैच रेफरी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, सुरेंद्र कुमार आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रदर्शन के आधार पर घनश्याम सारण, संदीप कुमार सुरा, लोकेश कुमार, दिलीप सिंह, आबिद खान, अनुराग, दिलीप सैनी, नरेंद्र कुमार, विकास, अंकित कुमार, रफीक खान आदि खिलाड़ियों का मंडल स्तर के लिए चयन किया गया जो 17 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button