साधारण सभा की बैठक में पेयजल आपूर्ति पर हुई चर्चा
झुंझुनू, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में पेयजल की समस्या पर जनप्रतिनिधियों की ओर से नाराजगी व्यक्त की गई और गर्मी के मौसम के बावजूद पानी की आपूर्ति अधिक सुचारू रूप से करने की मांग रखी गई। सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि अधिकारी पहले स्वीकृत हो चुके कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करें उसके बाद दूसरे कार्य में प्रगति लावें। उन्हाेंने एम.पी. तथा एम.एल.ए. कोटे से स्वीकृत कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने अधिकारियों को नाराजगी भरे लहजे में कहा कि वे जिला परिषद के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई जाने वाली समस्याओं पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं के समाधान होने या उसमें आने वाली दिक्कतों से भी आवश्यक रूप से अवगत करवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि सदस्यों की और से बताए जाने वाले कार्यो की तथ्यात्मक सूचना सदस्यों को आवश्यक रूप से देवें, जिसमें कार्य होने या नहीं होने का विवरण सहित स्पष्टिकरण हो तथा होने वाले कार्य की समय सीमा निर्धारित हो। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बैठक में अधिकारियों की ओर से पेश होने वाली अनुपालना रिपोर्ट पर भी नाराजगी जताई और भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, विभिन्न पंचायत समितियाें के प्रधान तथा जिला परिषद के सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में जलदाय, विद्युत, सावर्जनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों की प्रगति पर चर्चा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।