सीकर, सीकर के नयाबास मलकेडा गांव की वंदना पुत्री मदन गोपाल मन्डूसिया ने कृषि (हॉर्टिक्लचर) विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। डॉ. वन्दना ने यह उपाधि असम कृषि विश्वविद्यालय जोरहट असम आईसीएआर के हॉर्टिक्लचर विभाग द्वारा उनके शोध कार्य (Standardization of Protocol For Late Kharif Onion Production In Assam Through Variety Selection And Dates Of Sowig) के लिए प्रिंसिपल सांटूस्टिस्ट डॉ. सैलेन गोगोई के निर्देशन में प्रदान की गई। इस शोधकार्य से भारत में प्याज की उपज बढ़ाने व इसकी कीमतों को स्थित रखने में सहायता मिलेगी।
डॉ. वन्दना के शोध पत्र कई राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित है और कई राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सक्रिय भागीदार रही है। डॉ. वदंना ने गुजरात के सरदारकुशी नगर दांतीवाडा कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक व उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से परास्नातक की है। डॉ. वन्दना मलकेड़ा गांव की पहली बेटी है जिसने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।