लक्खी मेले की शुरूआत
सीकर(नरेश कुमावत) बाबा श्याम के दस दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले की शुरूआत हो गई है। मेले के दौरान श्याम भक्तों के सेवार्थ स्वयंसेवी संस्थाएं के जत्थों का पहुंचना भी आरंभ हो गया है। भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे है। इधर, रींगस से खाटू सड़क मार्ग पर पदयात्राओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भक्त हाथों में निशान लिए दरबार में पहुंच रहे है। रींगस रोड पग पग पर भंडारों का लगना भी शुरू हो गया है। मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से जीगजैग, बेरिकेटिंग, डोम आदि व्यवस्थाएं की गई है।12किलोमीटर के बाद बाबा श्याम विराजित हारे के सहारे श्याम सरकार के दर्शन होंगे। कई श्याम भक्त हाथों में निशान लिए तो कोई दंडवत आकर श्याम नाम के जयकारे लगाते हुए श्याम दरबार में पहुंच रहे हैं।