ताजा खबरसीकर

मानव सेवा के लिए दोस्तो ने शुरू की दांता में अंत्योदय रसोई

भामाशाह के सहयोग से नों दिन में चार हजार खाने के पैकेट बांटे

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ]  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार की कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसी को ध्यान में रखते हुए  नरेश पारीक ने बताया  की  दोस्तों ने मिलकर श्री सैनी मिष्ठान भंडार के कारखाने में अंत्योदय रसोई की शुरुआत की मिष्ठान भंडार के मालिक ने एक फोन पर पूरा कारखाना अंत्योदय रसोई को सौंप दिया । नों वें दिन लगभग चार हजार भोजन के पैकेट बांट चुके हैं। 20 अप्रैल को पहले दिन 160 पैकेट  बांटे तथा अंत्योदय रसोई शुरुआत की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जिससे कई भामाशाहों ने आगे आकर सहयोग किया । जरूरतमंदों की पहचान के लिए एक टीम बना रखी है जिसमें असहाय बुजुर्ग निसंतान गाडिया लोहार  मजदूरी करने वाले ठेला लगाने वाले कचरा बीनने वाले बंजारा  आदि लोगो तक सुबह शाम घर – घर जाकर भोजन के पैकेट पहुंचाया जा रहे हैं । थानाधिकारी लाल सिंह यादव एवं  सीएचसी दांता के अधिकारी व प्रभारी डॉ. आर. के जांगिड़ व डॉ. राधेश्याम जांगिड़ ने  भोजन व्यवस्था का  जायजा लिया उन्होंने स्वच्छता को ध्यान रखने की सलाह दी एवं सभी भामाशाह का शुक्रिया अदा किया। अंत्योदय रसोई  में दो नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में भोजन बनाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की टीम के संरक्षक ठाकुर करण सिंह एवं टीम अंत्योदय रसोई में प्रकाश चंद्र मिश्रा, राम अवतार अग्रवाल, सुरेश पारीक, अमित काला,  नरेश पारीक, जीतू, पूर्ण पारीक, संतोष छिपा, मुकेश सैनी ,शंभू दयाल, रिंकू जांगिड़ कल्पित खेतान ,सुनील शर्मा आदि लोग सहयोग कर रहे है ।

Related Articles

Back to top button