अपराधझुंझुनूताजा खबर

मंडावा कस्बे में हुई चोरी की वारदात का खुलासा

शातिर चोर अजय सैनी गैंग फतेहपुर द्वारा की गई थी चोरियां

पिछले दिनों मंडावा की एक हवेली में हुई चोरियों का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि संजय मील ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी कि पिछले 20 वर्षों से मैं ओम प्रकाश सराफ की हवेली की सार संभाल करता हूं। 16 जून को निजी काम से मुझे बाड़मेर जाना पड़ गया। 17 जून को सूचना मिली की हवेली के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं सामान बिखरा हुआ है। थाना अधिकारी द्वारा एक टीम का गठन इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए किया गया। टीम ने लगातार प्रयास कर घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेजो का विश्लेषण किया तो एक फुटेज में संदिग्ध वाहन पिकअप नजर आई जिसके नंबर स्पष्ट नहीं थे। जिस पर फोटोग्राफी विशेषज्ञों से राय लेकर उच्च लैब में उक्त फोटोस का बारीकी से अध्ययन किया तो गाड़ी के नंबर आरजे 23 जी ए 9449 में जो घटना का खुलासा करने का मुख्य आधार बना। टीम द्वारा ट्रेस किए गए गाड़ी नंबर ओनर का पता किया तो उसकी पहचान मुकेश कुमार बागड़ी पुत्र राम अवतार निवासी लक्ष्मणगढ़ के नाम से हुई। जिस पर पता किया कि गाड़ी वर्तमान में किसके पास है तो पता चला कि राकेश कुमार पुत्र रामअवतार बागड़ी के पास यह वाहन होना ज्ञात हुआ। जिस पर राकेश कुमार को दस्तयाब कर अनुसंधान किया तो उसने फतेहपुर की अजय सैनी गैंग जो की चोरी नगदी लूट आदि करती है के साथ मिलकर कस्बा मंडावा में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके बाद से उक्त घटना का मुख्य आरोपी अजय सैनी निवासी फतेहपुर अभी फरार है वहीं आरोपी राकेश कुमार से पूछताछ जारी है और सरगना के पकड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button