अपराध बढऩे की आशंका
मण्डावा, थाना इलाके में अपराधो के रोकथाम के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बन्द पड़े है । उल्लेखनीय है कि विगत वर्षो में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्मता निदेशक करण जोहर ने करीब अस्सी हजार रूपए लागत मूल्य से सुभाष चौक पर चार सीसीटीवी कैमरे नगर पालिका प्रशासन के आग्रह पर लगाये गए थे जो अब बंद पडे है । पुलिस और प्रशासन की नींद अब भी नहीं खुल रही है । पुलिस व स्थानीय प्रशासन कितना अनदेखा कर रहा है इसका अंदाजा सुभाष चौक से प्रमुख स्थान पर लगे सीसीटीवी बंद पड़े होने से सहज ही लगाया जा सकता है । सभी कैमरे बंद है । इसके लिए पुलिस या प्रशासन कोई गंभीरता से नही दिखाई । अगर कोई बड़ी वारदात हो जाए तो सीसीटीवी कैमरे बन्द होने के कारण पुलिस को कोई मदद नहीं मिल पायेगी । नगर पालिका व पुलिस दोनो जिम्मेदारी एक दूसरे के पाले में डालकर पल्ला झाड़ रहे है । सुभाष चौक, मड़ावा के वस्त्र व्यवसायी विजयकुमार देवड़ा ने पुलिस व प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए । वारदातों के अलावा संवेदनशील मौको पर शरारती तत्वो पर नजर रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है । ज्ञात रहे मण्डावा पुलिस थानें में तत्कालीन थानाधिकारी रिया चौधरी की अध्यक्षता हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक में भी यह मुददा छाया रहा था ।