झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार मंडावा एसडीएम ओम प्रकाश चंदेलिया ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूआं, रा.बा.उ.मा.वि. नूआं, प्राथमिक विद्यालय नूआं, पशु चिकित्सालय नूआं, आंगनबाडी केन्द-3 नूआं का निरीक्षण को किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूआं में एम्बुलेंस की स्थिति काफी खराब पाई गयी जिसकी नियमित साफ-सफाई संतोषजनक नही थी तथा एम्बुलेंस में आवश्यक दवॉईयां उपलब्ध नही थी। इस हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को एम्बुलेंस की साफ-सफाई करवाने तथा एम्बुलेंस में आवश्यक दवाईयां रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। दवाईयो के स्टोर रूम में अवधिपार दवाईयों को अलग रखने के निर्देश दिये गये। रा. बा.उ.मा.वि. नूआं में टॉयलेट की स्थिती काफी खराब पायी गई, जिसे सुधारने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत नूंआ का कार्यालय बन्द पाया। इस हेतु संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों को उनके अधीनस्थ ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया गया।