झुंझुनूताजा खबर

मंडावा विधानसभा उप चुनाव में अल्पसंख्यक को मिले टिकट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रेस वार्ता में बोले

अल्पसंख्यक समाज आज जागरूक हो रहा है एवं हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है और और आगे भी रहेगा। उक्त बात आज रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव शब्बीर हुसैन खान ने कही। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी से जो कार्यकर्ता नाराज चल रहे है उनको मनाकर एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा ताकि मंडावा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले आगामी उप चुनाव में पार्टी प्रत्यासी चुनाव जीत सके। खान ने कहा की राजस्थान में जहां भी कंाग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक समाज के लोंगो को चुनाव मैदान में उतारा था वहा पर उन्होंने जीत दर्ज करवाई थी। वही मंडावा विधानसभा क्षेत्र के नूआं गांव के कैप्टन अयुब खान जिले से अल्पसंख्यक समुदाय के पहले सांसद चुने गए थे जिनको कांग्रेस ने टिकट दी और मंत्री भी बने थे लेकिन उसके बाद इस समाज के किसी व्यक्ति को पार्टी की और टिकट नही दे गई। जबकि झुंझुनूं जिला अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन आज तक जिले की 7 विधानसभा सीट से कांग्रेस ने किसी को टिकट नही दी है। शब्बीर ने कहा की वहीं अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मंडावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी वोट समाज ने दिया था। ऐसे में अल्पसंख्यक समाज खींवसर, नागौर व मंडावा में होने वाले उप चुनाव में समाज को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिले इसको लेकर राज्य व केंद्रीय नेतृत्व से हम मांग करेंगे कि किसी एक विधानसभा सीट से टिकट दी जाती है तो कांग्रेस चुनाव जरूर जीतेगी। एक प्रश्र के जवाब में महासचिव खान ने कहा की पार्टी अगर मंडावा विधानसभा सीट से उनको टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेगे अगर नही देती है तो भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा की मंडावा विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीते। लेकिन प्रमुखता से हम पार्टी हाईकमान से मांग करेंगे की मंडावा उप चुनाव में अल्पसंख्यक को टिकट दी जाये।

Related Articles

Back to top button