ताजा खबरसीकर

मनरेगा श्रमिकों को नही मिली मजदूरी

ग्राम पंचायत नांगल भीम के मनरेगा श्रमिकों को

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत नांगल भीम के मनरेगा श्रमिकों ने काम करने के बाद मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कार्यस्थल पर काम बंद प्रदर्शन किया। नांगल भीम सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नांगल भीम में चल रहे मनरेगा कार्य की कार्यकारिणी एजेंसी अभी भी ग्राम पंचायत हांसपुर की ही है। मनरेगा मजदूरों को आरोप है कि जून में किए गए 13 दिन के कार्य में केवल 8 दिन का ही भुगतान किया गया है।1- 15 जुलाई तक भरी गई 13 हाजियों का भुगतान देने से मना कर दिया। इस संबंध में अधिकारियों से बात करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। गुस्साए मजदूरों ने मनरेगा स्थल पर ही मांगों को लेकर प्रदर्शन किए गए काम की मजदूरी नहीं देने व आगे भी अनियमित काम देने की मांग की है। इधर हांसपुर सरपंच बिमला देवी का कहना है कि मजदूरों को कार्य नपती के मुताबिक 179 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान हो रहा है उन्हें किसी भी मनरेगा मजदूर ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। काम में देने या मजदूरी के पैसे न देने जैसे आरोप निराधार हैं।

Related Articles

Back to top button