जेल में पहुंच चुके हैं 45 कैदी
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] उपकारागृह में कैदियों की आवक शुरू हो गई है। 12 से 15 फरवरी तक जेल में 45 कैदी पहुंच चुके हैं, जिनमें से 43 कैदी जिला कारागृह से, दो कैदी बीकानेर केंद्रीय कारागृह से स्थानांतरित होकर आए हैं। इन कैदियों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारी बारिश के बाद उपकारागृह में पानी चले जाने के कारण आठ जुलाई 2018 को उक्त उपकारागृह को बंद कर बंदियों को चूरू जेल में शिफ्ट किया गया था। लगभग 20 महिने उक्त जेल बंद रही तथा मरम्मत कार्य भी हुआ। उपकारागृह शुरू होने से न्यायालय में पेशी पर ले जाने वाले बंदियों एवं इस काम में लगे पुलिस कर्मियों को भी राहत मिलेगी। क्योंकि 20 महिनों में पेशी के लिए सुजानगढ़ व रतनगढ़ न्यायालय में कैदियों को चूरू से लाना पड़ता था तथा वापिस उन्हें वहीं छोड़ना पड़ता, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अव्यवहारिक था।