झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस पर मैराथन दौड़ आयोजित

स्वर्ण जयंती स्टेडियम में किया बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

झुंझुनू, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आज झुंझुनू के नेहरू पार्क से स्वर्ण जयंती स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जिसको जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो मुख्य मार्गो से होते हुए स्वर्ण जयंती स्टेडियम पहुंची वहां पर दौड़ का समापन किया गया। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट का जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने फीता काटकर उद्घाटन किया जो करीब दो लाख 70 हजार की लागत से तैयार किया गया है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि आज का दिन सभी खिलाड़ियों के लिए एक खास दिन है । मेजर ध्यानचंद जो कि हॉकी खिलाड़ी थे उन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है । आज उनका जन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा हमें मेजर ध्यानचंद के आदर्शों पर चलना चाहिए और खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे हम अपने जिले व देश का नाम रोशन कर सकें ।

Related Articles

Back to top button