चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

मरकज से लौटे छ लोगो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लगाया कर्फ्यू

खेतड़ी से 4, मण्डावा से एक और झुंझुनू शहर से एक कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू, जिले के खेतड़ी से 4, मण्डावा से एक और झुंझुनू शहर से एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं यह सभी है कोरोना पॉजिटिव मरकज से भाग लेकर आए हैं। इनके पॉजिटिव मिलने की सूचना के साथ ही झुंझुनू जिला कलेक्टर यू डी खान ने खेतड़ी, मण्डावा तथा झुंझुनू शहर के कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। जिला कलक्टर यूडी खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पाए गए इन कोरोना पॉजिटिव लोगों को एसएमएस जयपुर में इलाज के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही मरकज से लौटे हुए अन्य लोगों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाए एवं जिला विशेष प्रभारी पी एस दूतड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मरकज से लौटे हुए छ लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इससे पहले जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव के केस थे इन पहले के 9 केसों में 6 लोग कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आ चुके हैं। लेकिन इनको अभी 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है इसके बाद यह स्वस्थ पाए जाएंगे तब इनको घर जाने के लिए छुट्टी दे दी जाएगी। वही साथ ही दुतड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतड़ी, मंडावा, झुंझुनू शहर के क्षेत्रों में आज जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे के लिए लगा दी गई है। वही जिले के खेतड़ी उपखंड में आज एक ही दिन में चार कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया। खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर खेतड़ी शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया। सुबह शहर में खुली सब्जी मंडी व किराणा की दुकानों को अनाउंसमेंट कर बंद करवाया गया व शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का अनाउंसमेंट करा दिया गया है साथ ही चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गई और खेतडी शहर की सर्वे का काम शुरू कर दिया। खेतड़ी शहर में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अगर कोई व्यक्ति कर्फ्यू के नियम को तोड़ता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खेतड़ी डीएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान प्रशासन व पुलिस सख्त रहेगी किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button