पति के हाथ में लगी चोट, लहूलुहान हालत में पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] भालेरी थाना के गांव रीबिया में आपसी कहासुनी के बाद घर में घुसकर एक विवाहिता पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में विवाहिता के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, बीच बचाव करने आए पति के हाथ में भी चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।अस्पताल में रीबिया निवासी राकेश जाट ने बताया कि परिवार में भाई और चचेरे भाई के साथ मेरी पत्नी दीपिका (25) की किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई थी। यह मामला शांत हो गया था। रविवार शाम परिवार के मनीराम, राजू और ओमप्रकाश ने मेरे घर में घुसकर पत्नी दीपिका पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दीपिका के सिर में चोट आई। घटना के समय मेरे तीन छोटे छोटे बच्चे भी थे, जिनके रोने की आवाज सुनकर दौड़कर बीच बचाव किया, जिसमें मेरे हाथ की अंगुली में गंभीर चोट आई।सिर में चोट लगने से लहुलूहान हालत में दीपिका ने भालेरी पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। मारपीट के बाद तीनों मौके से चले गए। सूचना पर पहुंची भालेरी पुलिस ने मामला शांत करवाया। वहीं, घायल पति-पत्नी को भालेरी लेकर गई। जहां से प्राथमिक इलाज करवाकर विवाहिता को चूरू भेज दिया गया।अस्पताल में घायल दीपिका ने बताया कि उसकी शादी करीब सात साल पहले हुई थी। वह बिहार की रहने वाली है, जिनके तीन बच्चे हैं। पति-पत्नी बच्चों के साथ आपस में खुश रहते हैं। उक्त लोगों ने चार साल पहले भी दीपिका के साथ मारपीट की थी। फिलहाल विवाहिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।