सैनी समाज व फुले ब्रिगेड के ओर से सीकर में होगा आयोजन
लक्ष्मणगढ़, महिला शिक्षा के जनक दलितों व वंचितों के मसीहा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 132वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 27 नवंबर को फुले ब्रिगेड की ओर से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी व जन जाग्रति के फुले ब्रिगेड की टीम रविवार को प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंगोदिया के नेतृत्व में लक्षमनगढ आई तथा यहां सैनी भवन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर शिविर में भाग लेने व स्वैच्छिक रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया। यह जानकारी देते हुए फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया, ने बताया कि सैनी समाज सीकर व फुले ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर सीकर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। यहां सैनी भवन में ब्रिगेड की प्रान्तीय व जिला नेतृत्व की टीम ने लक्षमनगढ के कार्यकर्ताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया तथा महात्मा फुले के आदर्शो पर चलने व अधिकाधिक संख्या में सीकर पहुंचने का आव्हान किया।
इस अवसर पर फुले ब्रिगेड यूथ प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंगोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील घोराणा, जिला संगठन मंत्री नरेश सैनी, जिला सचिव ओमप्रकाश सैनी लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया, देहात अध्यक्ष विनोद सांखला,शहर अध्यक्ष राकेश गौड़, यूथ अध्यक्ष जितेंद्र टांक, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष पुरणमल राकसिया, रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड, सज्जन कुमार बबेरवाल, बाबूलाल सैनी, छाजूराम गौड, विकास गौड़ आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महावीर जाजम, विकास टांक, संजय सैनी, मनोज गौड़, सुनील सैनी, विक्रम जाजम,राहूल टांक, युवराज टांक, धर्मेंद्र सांखला, महेंद्र भाटी,राजू सैनी सहित फुले ब्रिगेड के पदाधिकारी सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।