सुजानगढ़, बीदासर व सरदारशहर पंचायत समितियों के पंच व सरपंचों के चुनाव यथावत
चूरू, पंचायती राज आम चुनाव तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओ की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुजानगढ, बीदासर व सरदारशहर पंचायत समितियों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। शेष सभी पंचायत समितियों के सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को प्रशिक्षण यथावत रहेगा।उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के चूरू व तारानगर पंचायत समितियों के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों व उनकी सहायतार्थ लगाए गए मतदान अधिकारियों को 12 जनवरी तथा राजगढ के लिए 19 जनवरी को रवानगी स्थल केंद्रीय विद्यालय में उपस्थिति के लिए कहा गया था, उन्हें अब इन तिथियों को उपस्थित नहीं होना है। प्रथम चरण में पंचायत समिति रतनगढ़ के लिए नियुक्त मतदान दलों, दूसरे चरण में पंचायत समिति चूरू व तारानगर तथा तीसरे चरण में पंचायत समिति राजगढ़ के लिए नियुक्त अधिकारियों/कार्मिकों को क्रमशः 16 जनवरी, 21 जनवरी तथा 28 जनवरी को द्वितीय प्रशिक्षण एवं रवानगी के लिए केंद्रीय विद्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था, जिन्हें अब इन तिथियों को उपस्थित नहीं होना है। इसी प्रकार रतनगढ़ के लिए 14 जनवरी को, चूरू व तारानगर के लिए 19 जनवरी को तथा राजगढ़ के लिए 26 जनवरी को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश वहां के लिए लगाए गए जोनल मजिस्ट्रेट को दिए गए थे, लेकिन अब उन्हें इन तिथियों को उपस्थित नहीं होना है। चतुर्थ चरण के संबंध में सभी कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने चुनाव कार्यक्रम में हुए बदलाव के मध्येनजर वाहन व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था, यात्रा भत्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं के बदलाव के लिए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, डीएसओ सुरेंद्र महला, डीएलआर पवन कुमार तंवर, संयुक्त निदेशक (जीपीएफ) भागीरथ सहारण, जगमोहन तिवाड़ी, राजीविका डीपीएम बजरंग सैनी, दीपक कपिला, सांवर मल गुर्जर, रवींद्र बुडानिया, सोमेश शर्मा, प्रशांत शर्मा सहित चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।