शहर के विभिन्न स्थानों से
सुजानगढ़, मातमी धुनों के बीच सुजानगढ़ में ताजियों के जुलूस निकाले गए। शहर के विभिन्न स्थानों से निकाले गये ताजियों के जुलूस जब विभिन्न मार्गों से निकले तो चारों और ढ़ोल ताशों की मातमी धुनें सुनाई देने लगी। शहर में मोहल्ला तेलियान हनुमान धोरा, काजियों का मोहल्ला-बाड़ी बास व बिसायतियों के मोहल्ले से कुल तीन ताजिये निकाले गये। मातमी धुनों के साथ ढोल ताशे बजाते हुए ताजियों के जुलूस का घंटाघर चौक पर मिलन हुआ। जुलुस में बड़ी संख्या में मुस्लिम व हिन्दू भाइयों ने शिरकत की। एल्यूमिनियम से निर्मित ताजिया भी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी ताजियेदारों के बीच पहुंचे और गांधी चौक में ताजियेदारों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभापति सिकंदर अली खिलजी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद अमित मारोठिया, मुकुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। दी यंग्स क्लब पर अब्दुल करीम खिचीं के सौजन्य से छबील का कार्यक्रम हुआ, जिसमें एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेंद्र शर्मा, क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने लोगों को छबील पिलाई। वहीं पुलिस अधिकारियों को छबील पिलाते देख लोग भी आश्चर्य चकित रह गए। एएसपी माहिच ने बताया कि शहर में ताजियों के जुलूस सामाजिक सद्भाव के बीच निकाले गये हैं, जो अपने आप में अनुपम है। पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा नरेंद्र गुर्जर आदि भी गांधी चौक पहुंचे और ताजियेदारों को साफे बंधाकर स्वागत किया।