चुरूताजा खबर

मई के बिल में होगी तीन माह की बीमा प्रीमियम कटौती

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया

चूरू, जिले में जिन कार्मिकों की माह मार्च 2020 के वेतन से प्रथम बीमा कटौती होनी थी किन्तु माह मार्च, 2020 के वेतन से वेतन आस्थगित होने के कारण यह कटौती नहीं हुई है तथा माह अप्रैल, 2020 के वेतन से भी कटौती नहीं हुई हैं, वे कार्मिक माह मई, 2020 के वेतन से विकल्प अनुसार बीमा प्रीमियम कटौती करवा सकेंगे। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि मई, 2020 के वेतन से तीन माह की बीमा प्रिमियम कटौती (मार्च, अप्रैल व मई, 2020) की जायेगी। ऎसे कार्मिक जिनके द्वारा माह अप्रैल, 2020 के वेतन से कटौती करवाई गई है, वे माह मई, 2020 के वेतन के साथ दो माह की कटौती करवायेंगे। नियमित समस्त कार्मिकों के लिए माह मार्च, 2020 के वेतन से बीमा कटौती परिवर्तित दर से करवाई जानी हैं। इसके अतिरिक्त विकल्प प्रपत्र भी कार्मिक द्वारा इसी माह में अधिक जोखिम हेतु प्रस्तुत किया जाना था। परिवर्तित कटौती के आधार पर अधिक समाश्वासन विभाग द्वारा जारी किया जाता है। सहायक निदेशक ने कहा है कि कार्मिक माह मई, 2020 के वेतन से यह परिवर्तित/ विकल्प के अनुसार बीमा प्रीमियम की कटौती करवा सकेंगे अर्थात मई, 2020 के वेतन से तीन माह के एरियर भी बीमा प्रिमियम की कटौती (मार्च, अप्रैल व मई, 2020) कटौती करवाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि ऎसे कार्मिक जिनके द्वारा माह अप्रैल, 2020 के वेतन से कटौती करवाई गई हैं, वह माह मई, 2020 के वेतन के साथ दो माह की कटौती करवायेंगे।

Related Articles

Back to top button