झुंझुनू, झुंझुनू के सभी निजी चिकित्सकों, तथा निजी नर्सिंग कर्मचारियों , पैरा मेडिकल स्टाफ़ तथा निजी डायग्नॉस्टिक सेंटर के 300 डॉक्टर्स तथा स्टाफ़ ने काले झंडों के साथ सोलह किलोमीटर की साइकिल व बाइक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया । वहीं धरना स्थल पर सुबह के समय समस्त चिकित्सा समुदाय ने सुंदर कांड का पाठ किया ताकि राज्य सरकार को सधबुद्धि आ सके । वहीं शनिवार को क्रमिक अनशन पर डॉ मुकेश बेनीवाल , डॉ कमलेश कटेवा , डॉ राजेश कटेवा , डॉ अमित चौधरी , डॉ अनुश्री बैठें। रविवार को जयपुर से आ रही मशाल रैली को ज़िले के समस्त चिकित्सा समुदाय द्वारा ज़िले के सभी उपखंडों से होते हुए मशाल को चूरु ज़िले में पहुँचाया जायेगा। धरना स्थल पर लालचंद ढाका , डॉ संतोष ढाका , डॉ अशोक चौधरी ,डॉ कमल मीणा , डॉ नरेंद्र श्योरान , डॉ अनिल महलावत , डॉ ख़ान इकलाख , डॉ राजीव कटेवा , डॉ पी एल काजला ,डॉ दीपक खेदर, डॉ पुष्पेंद्र बुडानिया , डॉ सुमन मान कटेवा , डॉ मीना शेखावत , डॉ संगीता उदयपुरिया , डॉ मनोज वर्मा , डॉ सुभाष सैनी , , डॉ ज्योति ढाका , डॉ स्वेता तोमर,डॉ सुरेश रुलानिया ,,डॉ इरफ़ान चौहान ,डॉ आरिफ़ मिर्ज़ा , डॉ राजीव कटारा , डॉ प्रियंका बुडानिया , डॉ अंकुर मील , डॉ कपिल तेतरवाल, डॉ रणजीत गोरा , डॉ जगदेव , डॉ इंद्रा , डॉ सहीराम, डॉ नफ़ीस, ,, डॉ हितेश सोनी, डॉ ओ पी सैनी , , डॉ उमराव, डॉ मुन्नवर ,, डॉ संजय फ़ण्डी, डॉ मधु राठौड़ , डॉ टोनी सारण, डॉ कुलदीप , डॉ रतन सोनी , डॉ रवि शर्मा , डॉ अर्शा चौधरी , डॉ अशोक , डॉ हरलाल , डॉ रशीद ,डॉ अनिल राव , डॉ रवींद्र शेखावत , डॉ संगीता तेतरवाल ,डॉ अभिजय जानू , डॉ सुनील पूनियाँ , डॉ संदीप चौधरी , डॉ प्रकाश चंद सैनी , डॉ वी पी शेखावत , डॉ ममता कुमावत , डॉ जे पी बुग़लिया , डॉ कुंदन मील , डॉ नवीन डूडी , सुभाष शर्मा , सुरेश बैनीवाल , ध्रमेन्द्र , जितेश, अशोक , जितेंद्र ,सरिता प्रजापति , पूजा , कविता , संपत , पिनाक , अलावा झुनझुनूँ से उपचार , आईएमए, आईडीए के सभी निजी चिकित्सक शामिल हुए ।