चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

चिकित्सा मंत्री करेंगे बीडीके अस्पताल को जयपुर में चार पुरूस्कारों से सम्मानित

लगातार बेहतरीन सेवाओं के लिए

झुंझुनू, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं को लगातार बेहतरीन सेवाओं के लिए चार पुरूस्कारों से नवाजा जाएगा। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि अस्पताल को कायाकल्प एवं क्वालिटी के तहत उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर वितिय वर्ष 2019-2020 के लिए प्रशस्ति ईनाम एवं 2020-2021 के लिए प्रशस्ति ईनाम दिया जाएगा। हैल्थ मैनैजर डॉ नावेद अखतर ने बताया कि वितिय वर्ष 2021-22 में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं राजसमंद के बाद द्वितीय स्थान पर रहा है। आरएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि प्रदेश भर पहली बार शुरू किए गए ईको फ्रेंडली अवार्ड में बीडीके अस्पताल को सर्वप्रथम चुना गया है। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि दो मई को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में आयोजित समारोह में स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार , बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के पीएमओ,आरएमओ, हैल्थ मैनैजर को कायाकल्प अवार्ड के तहत चार पुरूस्कारों से सम्मानित करेंगे। आरएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल की उच्च क्वालिटी सर्टिफिकेशन एवं बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र,एमपी,यूपी, पंजाब समेत देशभर के अनेकों राज्यों से विशेषज्ञता कोर्स हेतु 27 चिकित्सक अध्ययन हेतु आ रहें हैं। इस अवसर पर समस्त डॉ जगदेव, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ राजवीर राव, डॉ मनीराम, डॉ संदीप, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ पुष्पा रावत, डॉ रजनेश माथुर, डॉ सपना झाझडिया, डॉ सलीम, किशनलाल दर्जी, ओमप्रकाश,नरेंद्र, मुकेश, सुनिता, प्रियंका,राजेन्द्र यादव,अरूण, रामनिवास,जमील आदि ने खुशी जताई।

Related Articles

Back to top button