ताजा खबरसीकर

चिकित्सा अधिकारियों ने किया संस्थानों का औचक निरीक्षण

खामियों को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह पलसाना अस्पताल में सफाई नहीं मिलने दी हिदायत

बीसीएमओ को पलसाना सीएचसी प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश

सीकर, चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने संस्थानों को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने पलसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लेबर रूम, वार्ड, दवा वितरण केन्द्र, लेब, ओपीडी पर्ची वितरण केन्द्र आदि पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी में साफ सफाई का अभाव पाए जाने पर उन्होंने खासा नाराजगी जताई और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश बीसीएमओ डॉ अजीत शर्मा को दिए और खामियों को दूरूस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने संस्थान में उपलब्ध दवाइयां, जांच व रोगियों को दी जा रही सेवाओं व सुविधा का जायजा लिया और सुधार करने के निर्देश दिए।

लेबर रूम मिला अव्यवस्थित

निरीक्षण के दौरान लेबर रूम अव्यवस्थित मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने सख्त नाराजगी जताते हुए प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन में लेबर रूम व्यवस्थित करने और पिपराली बीसीएमओ डॉ अजीत शर्मा को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने नर्सिंग अधिकारी नरेश लमोरिया के साथ कोलीडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद के साथ गुगारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर सीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक व कार्मिकों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, जांच की स्थिति, उपकरण, रोगियों को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए। बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक ने दूधवाला का बास आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर ब्राडिंग व

अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश माथुर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग सुदृढ करने के लिए गुरूवार को जिले में चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button