राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित
सीकर, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर की तृतीय वर्ष (प्री फाइनल) की मेडिकल स्टूडेंट्स मणि दत्त मेहता ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूनिवर्सिटी परीक्षा में पूरे राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ शिव रत्न कोचर ने बताया कि कम फैक्लटी के बावजूद मेडिकल कॉलेज के छात्रों का बहुत सराहनीय परिणाम रहा है। उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में ओर फैक्लटी व संसाधन उपलब्ध हो जाये तो ये परिणाम पूरे राजस्थान में हम सर्वश्रेष्ठ दे सकते है। एकेडमिक हेड डॉ. पुनम महला के अनुसार मणि ने 900 अंको में से 690 अंक प्राप्त किये है व राजस्थान की सभी मेडिकल कॉलेजों में थर्ड पोजीशन पर रही है। सीकर मेडिकल कॉलेज से 85 ने परीक्षा दी थी व 84 अच्छे अंको से पास हुए है। सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ रामरतन यादव ने बताया कि मनीदत्त मेहता ने प्रथम वर्ष की यूनिवर्सिटी एग्जाम में पूरे राजस्थान में टॉप किया था। मेडिकल स्टूडेंट मणि व अन्य छात्रों ने इस बेहतरीन परिणाम के लिए प्रिंसिपल सीनियर प्रो. डॉ कोचर सर व अन्य फैक्लटी द्वारा उपलब्ध करवाए गए उच्च क्वालिटी के एकेडमिक सेशंस व क्लासेज के लिए आभार जताया है।
यह सब परिणाम एकेडमिक क्लासेज में 90 प्रतिशत उपस्थिति तथा एकेडमिक विभाग द्वारा अच्छे टीचिंग क्लासेज के लिए सतत् प्रयास व सभी विभागों के चिकित्सक शिक्षकों व छात्रों द्वारा पोजीटिव प्रयास से संभव हो पाया है क्योंकि वर्तमान परिदृश्य में छात्रों का फिजिकल क्लास की बजाय ज्यादातर ऑनलाइन पढ़ाई की तरफ झुकाव हो रहा है।