झुंझुनू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिले से जाने वाले लाभार्थियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक बगड़ रोड स्थित विधायक राजेन्द्र भांबू निवास पर चूरू राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि ओम सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई । इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, राजेश बाबल, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह निर्बाण, राकेश सहल, प्रमोद बुड़ानिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।