चेक वितरण का कार्यक्रम13 सितंबर को किया जायेगा
झुंझुनू ,एफर्ट्स की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अंबेडकर भवन झुंझुनू में हुआ। जिसमें एफर्ट्स का वार्षिक चेक वितरण का कार्यक्रम जो कि 10 सितंबर को रखा गया था उसको अपरिहार्य कारणों से स्थगित करके 13 सितंबर रविवार को रखा गया है। कार्यक्रम अंबेडकर भवन झुंझुनू में 13 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में पवन कुमार आलडिया क्यामसर ने कहा कि 20 बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए चैक वितरण किए जाएंगे। सीताराम बास बुडाना ने कहा कि कार्यक्रम कोरोना को देखते हुए सीमित एवं संक्षिप्त किया जाएगा। अजय काला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम पूर्णतया राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। एफर्ट्स जिले की एकमात्र संस्था है जो आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के बच्चों को उनकी प्रतिभा और आर्थिक स्थिति की पूरी तरह से जांच परख कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सीधे कोचिंग को चैक उपलब्ध करवाती है। जिसमें बच्चा कोचिंग करना चाहता है। एफर्ट्स के द्वारा फरवरी 2020 में 20 बच्चों को माननीय निवर्तमान जिला कलेक्टर रवि कुमार जैन के द्वारा 12 बच्चों को एक लाख चार हजार के चेक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु वितरित किए गए थे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर महेश सरोवा, नरेंद्र कड़हायला, सुरेश शीला, राकेश तुनवाल, राकेश बेसरवाल, सुमेर शास्त्री, जितेंद्र आलडिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।