सीताराम बास बुडाना बने फिर से मीडिया प्रभारी
झुंझनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के पदाधिकारियों की बैठक आज अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में संपन्न हुई। संस्थान के मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों ने समाजहित के मुद्दों पर परिचर्चा की तथा कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । संस्थान जिला संयोजक रामनिवास भूरिया,सहसंयोजक जोरावर सिंह,भागीरथ नेमीवाल,सुरेंद्र कड़वासरा,विद्याधर बालान,विनोद सरोवा,सीताराम घोटड़ तथा महासचिव कप्तान भाताराम,मदनलाल गुडेसर,कोषाध्यक्ष हरिराम पिपरालिया,कानूनी सलाहकार एडवोकेट सीताराम सेवदा,मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना,संगठन सचिव देशराज सहरिया,रामकुमार सिंह को बनाया गया। ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया। बुहाना ब्लॉक से संयोजक सहीराम तूनवाल,महासचिव एडवोकेट मुकेश कलवा,गुढ़ा ब्लॉक संयोजक दलीप कांटीवाल,महासचिव मंगलचंद,नवलगढ़ ब्लॉक संयोजक एडवोकेट जगदीश वर्मा,महासचिव श्रीराम लूनिया,अलसीसर ब्लॉक संयोजक कप्तान मोहनलाल,महासचिव मुकेश ढेबाना,चिड़ावा ब्लॉक संयोजक सत्यनारायण गर्वा,महासचिव शिवप्रसाद महरिया,खेतड़ी ब्लॉक संयोजक टेकचंद भाटिया,महासचिव रामेश्वर लाल,सूरजगढ़ ब्लॉक संयोजक रतनलाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई।10 सितंबर को विधाधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित बहुजन एकता एवं राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए संस्थान की तरफ से कार्यकर्ताओं की बस जयपुर जायेगी। इस दौरान रामनिवास भूरिया,विद्याधर बालान,सीताराम बास बुडाना,हरिराम पिपरालिया,मदनलाल गुडेसर उपस्थित रहे।