गोवंश को पीड़ित करने वालों पर कसेगी शिकंजा
गोवंश पर तेजाब डालने का मामला
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत इन्द्रपुरा में पिछले कई दिनों से गोवंश को पीड़ित किया जा रहा हैं। गौ सेवा समिति के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि इन्द्रपुरा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में गोवंश पर धारदार हथियारों तथा तेजाब डालकर जख्मी किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती है। जिन का इलाज गौ सेवा समिति उदयपुरवाटी के सदस्यों द्वारा लगातार किया जा रहे हैं। इस को ध्यान में रखते हुए कि पुनः इस प्रकार की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए गांव के कुछ मौजूद लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि प्रतिदिन गोवंश पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए गौ सेवा समिति के पदाधिकारी तथा गांव के मौजूद लोग उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी तथा थानाधिकारी उदयपुरवाटी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। जिससे गोवंश पर रोजाना हो रही हरकतों को रोका जा सके। गोवंश पर अत्याचार करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हो ताकि बेजुबान पशुओं को इस प्रकार की पीड़ा का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान गौ सेवा समिति अध्यक्ष अमित जांगिड़, LSA महेश सैनी, आशीष चेजारा, दीपक जांगिड़, मुकेश सैनी, राकेश सैनी, सुनिल रजोरिया, पंकज सैनी सहित गौ सेवा समिति के सदस्य मौके पर मौजूद थे।