नायाब तहसीलदार जयसिंह मीणा को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
झुंझुनू, मंड्रेला में जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थन और भाटी की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पुनीत बडगूजर की अनुशंसा पर हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री विकास मेघवाल के नेतृत्व में दिया मंड्रेला नायाब तहसीलदार जयसिंह मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया भाजपा मंड्रेला ग्रामीण मंडल सयोजक ओम प्रकास सोनी,अमित निमड़, मुकेश बेनीवाल, ब्रजमोहन टेलर, गौतम जी जोगी, मुरारी चौहान, अरुण सोनी, आदि लोग मौजूद थे
प्रमुख मांगों के साथ दिया ज्ञापन-
1- रवींद्र सिंह भाटी सहित सभी छात्रनेताओ को सम्मान रिहा किया जाए।
2- समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं (रीट, पटवारी, एलडीसी इत्यादि की सीबीआई जाँच करवाई जाए।
3- पिछले 3 सलैंसे राजस्थान के युवाओं और छात्र छात्राओं की आवाज दबाने के उद्देश्य से छात्रसंघ चुनाव नही करवाये गए है। दूसरे सभी चुनाव करवाये जा सकते है तो छात्र संघ के चुनाव क्यो नही?
4- जेएनवीयू के सेवानिर्वित कर्मचारियों कि सभी मांगे मानी जाए ओर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित में माफी मांगे।